शादी में कभी घोड़ों का इस्तेमाल न करने की शपथ लें

शादी का उत्सव पशुओं के लिए क्रूरता का दिन नहीं होना चाहिए

किसी नवविवाहित जोड़े के प्यार का जश्न मनाने के लिए पशुओं को दर्द और पीड़ा देना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है लेकिन यही होता है जब शादियों में घोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार घोड़े के मुंह में काँटेदार नुकीली लगाम (spiked bits) जबरन ठूस दी जाती है जिन्हें "ड्राफ्ट और पैक, पशु क्रूरता निवारण नियम, 1965" के तहत स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इससे घोड़ों के मुंह कट जाते हैं, घाव बन जाते हैं, खून बेहटा है और अत्यधिक दर्द होता है। यह सिर्फ कुछ पल की पीड़ा नहीं है काँटेदार लगामें घोड़ों के मुंह को स्थायी रूप से नुकसान पहुँचा सकती हैं।  घोड़ों को "नाचने" या भीड़ और शोरगुल के बीच रहने के लिए मारपीट और अत्याचार कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वे शादी समारोह में “प्रदर्शन” कर सकें और शोरगुल मे हिंसक न हो जाए। 

घोड़े बहुत संवेदनशील पशु होते हैं, खासकर आवाज़ के प्रति। जबकि शादी समारोहों में तेज़ संगीत, पटाखों और भीड़भाड़ का शोर आम होता है, यह सब घोड़ों को गहरे तनाव में डाल देता है। उनकी सुनने के शक्ति इंसानों से बहुत अधिक होती है जो घोड़ों में घबराहट पैदा करने और उन्हें डराने के लिए पर्याप्त होती है। घबराए हुए घोड़े हादसों का कारण भी बन सकते हैं। जब ये घोड़े शोरगुल से भरे समारोहों में पीड़ा नहीं झेल रहे होते, तब उन्हें गंदे, कीड़ों से भरे अस्तबलों में बांधकर रखा जाता है। उनके पिछले पैरों को अकसर लगातार बाँध कर रखा जाता है, जिससे वे घूम भी नहीं सकते या आराम से लेट भी नहीं पाते। इतना ही नहीं  घोड़ों के ज़रिए इंसानों तक ग्लैंडर्स (Glanders) नामक एक घातक, संक्रामक रोग फैलने का भी जोखिम रहता है, जो ज़ूनोटिक (जानवर से इंसान में फैलने वाला) है।

कार्यवाई करें और इस अत्याचार को रोकने में मदद करें : आप संकल्प लें कि आप अपनी शादी या अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी में कभी घोड़ों का उपयोग नहीं करेंगे।

 

एक ठोस कदम उठाएँ और आज ही हमारे संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करें!

मैं नहीं चाहता/चाहती कि मेरी वजह से उन घोड़ों को पीड़ा झेलनी पड़े जिन्हें शादी समारोहों में प्रदर्शन के लिए मजबूर किया जाता है। इस शपथ पर हस्ताक्षर करके मैं संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैं कभी भी शादियों में घोड़ों का उपयोग नहीं करूँगा/करूँगी।

जहां (*) बना है उन स्थानों को भरना अनिवार्य है

ई-मेल के लिए साईनअप करें जिसमें निम्न शामिल हैं:

UN MIS Hidden Thank You Text w/ Social Sharing Email Info - *Important Note* You must UNLINK this shared library component before making page-specific customizations.