सरकार से अनुरोध करें की वो गैरकानूनी रेकला दौड़ों पर रोक लगाए।

माननीय सूप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी, तमिलनाडू सरकार स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्रूर रेकला दौड़ों के आयोजन की अनुमति दे रही है।  इस वर्ष, PETA इंडिया ने दिनांक 21 जनवरी को कोलूमकोंडन व 4 फरवरी को दक्षिण कुमारपलयम में आयोजित हुई रेकला दौड़ों पर जांच कर बैलों पर हो रही गंभीर क्रूरता, हिंसा या यातनाओं का खुलासा किया।

बैल सामान्यता शांत स्वभाव वाला पशु है वह तभी दौड़ता है जब डर या असुरक्षित महसूस करता है। रेकला दौड़ इसी डर एवं असुरक्षा का अभिप्राय है। रेकला दौड़ कार्यक्रम में जांचकर्ता ने देखा की प्रतिभागियों ने बैलों के साथ बड़ा बेअदबी भरा व्यवहार किया, उनको नाक की रस्सी से पकड़कर खींचा, बिना खाना पानी दिये उनको लंबे समय तक प्रताड़ित किया। प्रतिभागियों ने बैलों को जबरन दौड़ में भाग लेने हेतु उसको बिजली के करंट लगी तार वाली नुकीली छड़ चुभोयी, उनको डंडे और मुट्ठी के साथ मारा तथा उनकी पूंछों को मरोड़ा। बैल मालिकों ने इन बैलों को बिजली के झटके दिये ताकि वो अधिक तेजी से दौड़ सकें। जांचकर्ता ने देखा की बैल उस यातना से बचने हेतु घबराकर वहाँ से भागने का प्रयास कर रहे थे।

प्रतिभागियों के द्वारा बैलों को नाक की रस्सी से पकड़कर घसीटने, उनको नुकीली छड़े चुभोने, उनको मारते हुए दौड़ वाले स्थान पर लाने के बाद दौड़ प्रारम्भ हो जाती है किन्तु इन बैलों पर यातनाएं यही समाप्त नहीं होती। प्रतिभागियों ने बैलों को दौड़ में तेज भागने हेतु नुकीली छड़े चुभोयी, हंटर व चाबुक मारे, उनकी पुंछ को मरोड़ा कुछ अन्य प्रतिभागियों ने इन बैलों की पूंछों को दांतों से काटा तथा उनके पिछले हिस्से में गुदा वाले स्थान के अंदर छड़ डाली ताकि उस से परेशान होकर बैल और तेज गति से दौड़ सके। दौड़ के शुरू होने से लेकर अंतिम बिन्दु तक पहुंचने तक बैलों को लागतर पीटा जाता है, प्रताड़ित किया जाता है व ज़ोर ज़ोर से चिल्लाकर उसको भयभीत किया जाता है। बहुत से बैलों को कई दिनों तक तप्ति गर्मी में पक्की सड़क पर दौड़ा कर प्रशिक्षित किया जाता है और जब दौड़ समाप्त हो जाती है तो उन्हे चारा व पानी तक नहीं मिलता जिसकी उनको सख्त आवश्यकता होती है। 

इन हिंसक रेकला दौड़ों पर प्रतिबंध लगाने हेतु तमिलनाडू सरकार से आग्रह करने में PETA इंडिया का साथ दें।

Dr
M.Sai
Kumar
Tamil Nadu Chief Minister Office

कृपया इन हिंसक रेकला दौड़ों को प्रतिबंधित करें।

जहां (*) बना है उन स्थानों को भरना अनिवार्य है

ई-मेल के लिए साईनअप करें जिसमें निम्न शामिल हैं:

UN MIS Hidden Thank You Text w/ Social Sharing Email Info - *Important Note* You must UNLINK this shared library component before making page-specific customizations.