चमड़े की असली कीमत क्या है। PETA की एक खूफिया जांच से उजागर होता है जो ब्राजील की गैर सरकारी संस्थाओं के रिपोटर्स के द्वारा वहाँ के कुछ प्रसिद्ध गाय फार्म्स पर शूट किए गये है जिसमे भोलीभाली गायों व बैलों के शरीर से चमड़ा प्राप्त करने हेतु विश्व के सबसे बड़े चमड़ा उद्योग केंद्र JBS SA के कत्लखानों में मरने के लिए भेजे जाने से पहले उनके चेहरों पर जलते हुए गर्म सरिये से ब्रांडिंग की गयी, बिजली के करंट दिये गए व उनको बेदर्दी से पीटा गया। यह सब इसलिए कि दुनिया की मुख्य कार कंपनियों को उनकी नयी कारों का इंटीरियर लैदर बनाने के लिए इन प्यारे जानवरों की खाल से बना लैदर प्रदान किया जा सके।
एक सामान्य कार का लैदर तैयार करने के लिए औसतन 3 गायों की त्वचा इस्तेमाल होती है। आप यहाँ देखे की यदि आप जनरल मोटर्स, टोयोटा या फिर वोल्क्सवेगन द्वारा निर्मित कार जिसमे सीट, स्टेयरिंग व्हील या गेयर शिफ्ट लैदर से बना हो, वो कार खरीदते हैं तो आप किसका समर्थन कर रहे हैं?